अपराध

बदमाशों ने विदेशी नागरिक से लूटपाट की

बदमाशों ने विदेशी नागरिक से लूटपाट की
बदमाशों ने विदेशी नागरिक से लूटपाट की

नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक विदेशी व्यक्ति से मारपीट करके उससे 19 हजार रपये नगद समेत विदेशी मुद्रा व अन्य सामान लूट लिया।

पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक उमेद यादव ने बताया कि सेक्टर-71 में रहने वाले केन्या निवासी क्वाय पुत्र उफोटेन बीती रात को सेक्टर-71 के किड्जी स्कूल के पास से गुजर रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करके उनसे 19 हजार रपये नगद, विदेशी मुद्रा, बैग, एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड लूट लिया।

( Source – PTI )