अपराध

सीआरपीएफ के अधिकारी ने की आत्महत्या

सीआरपीएफ के अधिकारी ने की आत्महत्या
सीआरपीएफ के अधिकारी ने की आत्महत्या

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: के एक उच्चाधिकारी ने यहां तिलक नगर में अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जानकारी कल मिली। सीआरपीएफ की पांचवी बटालियन के सेकंड इन-कमांड राकेश कुमार की पत्नी ने बल के शिविर स्थित आवास के अंदर अपने पति को छत से लटका हुआ पाया।

उन्होंने कहा कि कुमार को अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘कुमार इकाई के उप प्रमुख थे और बल के ऐसे किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आत्महत्या किया जाना अपने आप में एक दुर्लभ मामला है। उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। परिवार में कुछ समस्या होने की खबरें हैं लेकिन जांच होने से पहले कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता।’’ कुमार हरियाणा के अंबाला से थे।

( Source – पीटीआई-भाषा )