
दीपिका पादुकोन ने प्रेमी रणवीर सिंह के साथ शादी की अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में उनका शादी करने का कोई इरादा नही है।
उल्लेखनीय है पिछले एक माह से दोनों की शादी की खबरें चल रही है। मीडिया में चलने वाली इन खबरों में कहा गया है कि बाजीराव मस्तानी की अभिनेत्री ने मंगनी भी कर ली है।
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कपडों के प्रदर्शन के दौरान 30 वर्षीय अभिनेत्री यहां दिल्ली में अपने निजी जीवन पर पत्रकारों से बात कर रही थी ।
अभिनेत्री ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि अपनी स्पष्ट बात कहने के लिए यह उपयुक्त समय है। वास्तव में शादी का फिलहाल कोई इरादा नही है।
उन्होंने कहा ’’ मै गर्भवती नहीं हूं और मेरे पेट में कोई बच्चा नही है । मैंने मंगनी नही की है और न ही शादी की है। और जल्द ही शादी करने का मेरा कोई इरादा नहीं है ।’’ दीपिका से उनके स्टाइल आइकन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ’’ मेरी मां ही मेरी फैशन आइकन है। उन्होनंे मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया । वह हमेशा बहुत साधारण और शिष्ट कपड़े पहनती है। मुझे उनके कपड़ो के रंग बहुत पंसद है।
( Source – पीटीआई-भाषा )