
यहां एक युवती ने सोवाबाजार मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की कोशिश जिससे नोवापाडा और सोवाबाजार के बीच सेवा बाधित हो गई।
मेट्रो रेल के एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय एक युवती सोवाबाजार स्टेशन पर सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर न्यू गारिया जाने वाली मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गई ।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मोटरमैन के उचित प्रबंधन और स्टेशन मास्टर तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन से हम उसका जीवन बचाने में कामयाब रहे।’’ अधिकारी ने कहा कि नोवापाड़ा और सोवाबाजार के बीच सेवा को सुबह साढ़े दस बजे फिर से शुरू कर दिया गया। हालांकि न्यू गारिया और सेंट्रल के बीच रेल सेवा सामान्य रही।
( Source – पीटीआई-भाषा )