
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास :एनबीटी: अब दृष्टिबाधित पाठकों के लिए ब्रेल और डिजिटल प्रारूप में पुस्तकें प्रकाशित कर रहा है।
एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने कल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डिस्टेन्स एजुकेशन एंड ओपन लर्निंग :आईसीडीईओएल: में ‘डिजिटल युग में पुस्तकों का महत्व’ विषय पर व्याख्यान देने के दौरान बताया कि मुद्रित पाठ्य को पढ़ पाने में अक्षम बड़ी आबादी को इससे जोड़ने के लिए एक विशेष परियोजना की शुरूआत की गई है।
शर्मा ने बताया ‘‘हमने 100 से ज्यादा ई-पुस्तकें तथा चार पुस्तकें ब्रेल में प्रकाशित की हैं क्योंकि नए कॉपीराइट कानूनों से यह आसान हो गया है। अगर यह किताबें दृष्टिबाधित लोगों को नि:शुल्क वितरित की जाती हैं तो न सिर्फ उनकी इन किताबों तक पहुंच होगी बल्कि इन्हें कॉपीराइट कानून से भी छूट होगी।’’ उन्होंने बताया कि शिक्षण समुदाय का यह कर्तव्य है कि वे नयी पीढी में पढ़ने की आदत विकसित करें, जो आजकल पुस्तकों की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में ज्यादा व्यस्त है।
( Source – PTI )