राष्ट्रीय

शुरू की जाएगी पेयजल की नई योजना : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री

शुरू की जाएगी पेयजल की नई योजना : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
शुरू की जाएगी पेयजल की नई योजना : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री

पुडुचेरी की सरकार पुडुचेरी क्षेत्र के लिए पेयजल संवर्धन की एक बड़ी योजना तैयार कर रही है।

केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने यहां संवाददाता को बताया कि पेरिस में फ्रांसीसी सरकार से प्रायोजित एजेंसी :फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी: ने पेयजल संवर्धन की परियोजना के लिए और पुडुचेरी में जल निकासी के लिए भूमिगत पाइप डालने के लिए 1400 करोड़ रूपए का कर्ज देने पर सहमति दे दी है।

पहले चरण के तहत पुडुचेरी में जल संवर्धन के लिए एजेंसी की ओर से मंजूर कुल कर्ज में से 534 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासनिक मंत्री ए. नम:शिवायम ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने हाल ही में 534 करोड़ रूपए के आवंटन के लिए दिल्ली में फ्रांसीसी एजेंसी के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शेष राशि का इस्तेमाल जमीन के नीचे पाइपलाइन डालने और अगले चरण में में तीन अन्य क्षेत्रों- कराइकल, माहे और यनम में जल आपूर्त िबढ़ाने के लिए करेगी।

( Source – PTI )