
भारत घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक अब 360 दिन पहले टिकट बुक करा सकेंगे। अभी तक विदेशी पर्यटकों को 120 दिन पहले अपने टिकट बुक करने की सुविधा थी।
भारतीय रेलवे इसी सप्ताह इस सुविधा की घोषणा करेगा।
रेलवे ने प्रवासी भारतीयों और विदेशी पर्यटकों को आकषर्ति करने के लक्ष्य से यह सुविधा शुरू की है, ताकि वह लोग देश भ्रमण के लिये आसानी से टिकट बुक करा सकें।
इस नयी सुविधा के तहत विदेशी पर्यटक केवल प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित टिकट ही बुक करा सकेंगे। इसके अलावा सुविधा मेल एक्सप्रेस और राजधानी, शताब्दी, गतिमान, और तेजस ट्रेन में केवल विशेष श्रेणी के टिकट ही 360 दिन पहले टिकट बुक करा सकेंगे। यह सुविधा स्लीपर और तृतीय श्रेणी की वातानुकूलित बुकिंग पर उपलब्ध नहीं होगी।
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतिम समय पर टिकट लेकर यात्रा करने वालों के लिये चलायी गयी सुविधा ट्रेनों में विदेशी पर्यटकों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
( Source – PTI )