कुरुक्षेत्र सोमवार को महा शिवरात्रि का पर्व है। इस दिन व्रत रख कर शिव पूजा की जाए तो मन मांगी मुराद पूरी होती है। शिव रात्रि के पर्व को लेकर धर्मनगरी के सभी शिव मंदिर सजाए गए है।

इतना ही नहीं प्राचीन शिव मंदिर स्थाणु महादेव में तो केवल आने से ही मनोकामना पूरी हो जाती है। इस मंदिर का उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत से पहले पाण्डवों के साथ मिलकर यही शिव पूजा की थी और भगवान शिव ने भी इसी मंदिर में उन्हें दर्शन देकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया था।

jr-somnath-32 A view of the Somnath Temple in Gujarat.
jr-somnath-32
A view of the Somnath Temple in Gujarat.

मंदिर के पंडित ने बताया कि इस दिन शिव पूजा करने का बड़ा महत्व है और पूजा की सामग्री में बेल पत्र के पत्ते या बेल पत्र, दही दूध, गंगा जल यहां तक कि गन्ने के रस से भी पूजा की जा सकती है। इसके इलावा यदि व्रत रख कर पूजा की जाए तो उसका फल और भी अधिक मिलता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *