
फैशन ई-टेलर मिन्त्रा को अपनी मूल कंपनी फ्लिपकार्ट की बिग बीलियन डेज :बीबीडी: सेल के दौरान दो से ढाई लाख नए प्रयोगकर्ता जुड़ने की उम्मीद है।
मिन्त्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत नारायण ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘यह दूसरा साल है जबकि हम बीबीडी का हिस्सा हैं। बीबीडी का आयोजन 2-6 अक्तूबर के दौरान होना है। ब्रांडोंे द्वारा 70 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की जा रही है। हमारे पास लोगों के लिए ढाई लाख स्टाइल और डिजाइन हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोगांे के पास रोडस्टर, एचआरएक्स, ड्रेसबेरी, अनाउक, एल्कॉट, फोरएवर 21, मार्क्स एंड स्पेंसर तथा फ्रेेंच कनेक्शन जैसे ब्रांडांे में से चुनने का विकल्प होगा। हम बीबीडी के दौरान दो से ढाई लाख नए ग्राहकांे की उम्मीद कर रहे हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )