
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में आज सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के काजीगुंड इलाके में नौबग कुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
जब सुरक्षा बल अभियान चला रहे थे तब आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक गोलीबारी जारी थी।
उन्होंने बताया कि पुलवामा के अवंतिपुर इलाके के त्राल स्थित लाम गांव में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की जिसके बाद एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी जारी है।
( Source – PTI )