अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित एक बहुमंजिला वाणिज्यिक टावर में आज सुबह आग लग गयी। इस घटना के बाद करीब 150 लोगों को वहां से बाहर निकाला गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शहर के अग्निशमन नियंत्रक कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि एस जी राजमार्ग के नजदीक मकरबा गांव में स्थित 11 मंजिला एक वाणिज्यिक इमारत ‘सिग्नेचर -1’ में आग लगने की खबर मिली। सूचना मिलने के बाद दस दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
मुख्य दमकल अधिकारी एम एफ दस्तूर के मुताबिक, दरअसल आग नहीं लगी थी, सिर्फ धुंआ निकल रहा था जा परेशानी का सबब बना।
घटनास्थल पर मौजूद दस्तूर ने बताया, ‘‘प्रारंभिक आकलन में पता चला है कि आग कुछ बिजली के तारों में लगी । यह तार पहली मंजिल से लेकर 11 वीं मंजिल तक जाते हंै। हालांकि आग मामूली थी और इस पर तत्काल काबू पा लिया गया। हालांकि धुआं तुरंत हर मंजिल पर फैल गया।’’