
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र स्थित कैमा गांव में बुधवार रात फिरोज नामक व्यक्ति के यहां वैवाहिक समारोह में, पड़ोसी मोहम्मद अहमद और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया ।
उन्होंने बताया कि गोली लगने से हामिद :नौ: तथा राजेन्द्र :16: की मौत हो गयी जबकि मंजूर, सरफराज शाह तथा शहबाज गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाहाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि फरोज अहमद की तहरीर पर मोहम्मद अहमद और उसके साथी इरशाद निहाल तथा मुमताज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
( Source – PTI )