उत्तर प्रदेश के सीतापुर और बलरामपुर जिलों में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सीतापुर के रेउसा पुलिस स्टेशन के थेनुआ गांव में कल शाम पानी में डूब रही अपनी गाय को बचाने के प्रयास में तीन भाईयों की डूबने से मौत हो गयी। तीनों की पहचान हलीम (12), वलीम (9) और कलीम (7) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि इन बच्चों की गाय सुखनी नहर में फिसलकर गिरने लगी। तीनों उसको बचाने के प्रयास में एक-एक कर नहर में उतरे लेकिन उसमें बाढ़ के पानी से भरा होने के कारण वह डूब गये।
दूसरी घटना बलरामपुर जिले के गोरा इलाके में हुई जहां कांति (13) और विकास (5) पानी में डूब गये। यह भाई-बहन कल डॉक्टर के यहां जा रहे थे तभी गुलरहिया अहरोली मार्ग पर भाई विकास पानी में गिर गया। उसको निकालने के प्रयास में दोनों बच्चे डूब गये।
पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
( Source – PTI )