उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

मथुरा में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

मथुरा में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
मथुरा में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

उप्र के मथुरा जनपद में आज सुबह नोएडा की ओर से आगरा जा रहे लोगों की कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट जाने से उसमें सवार सभी पांच लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस उनके शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

महावन थाना प्रभारी जीपी सिंह ने बताया, पंजाब के लुधियाना जिला निवासी पांच व्यक्ति कार से नोएडा की ओर से आगरा जा रहे थे। उसी दौरान माइलस्टोन संख्या 115-116 के मध्य तेज गति से जा रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई।

उन्होंने कहा, दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा, सभी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

( Source – PTI )