
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र में ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक परिवार की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान आबिदा :32: शमीना :45:, खातून :50:, अय्यूब :32: और आसिफ :19: के रुप में की गयी है। पीड़ित कल रात दो अलग-अलग बाइक से अपने एक रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने के लिए मोहम्मदपुर गांव जा रहे थे।
प्रवक्ता के अनुसार हादसा बागपत रोड स्थित रघुनाथपुर गांव के सामने उस समय हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी।
पुलिस ने हमलावर चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।
( Source – PTI )