
यहां एक स्थानीय अदालत ने 2012 में बैंक की एक शाखा में लूटपाट के मामले में चार व्यक्तियों को सात साल कैद की सजा सुनायी है।
हिसार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने कल इन लोगों को दोषी पाया और सजा सुनायी।
हिसार में पंजाब नेशनल बैंक के कैमारी रोड शाखा से चार लूटेरों ने चार दिसंबर 2012 को बंदूक का भय दिखा कर 3.31 लाख रूपये लूट लिये थे।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, नकाबपोश चार लूटेरों ने बैंक के प्रबंधक को उस समय गोली मार दी जब उसने लूटपाट करने से रोका।
बैंक की कैशियर प्रिया सिंघल की एक शिकायत पर सदर पुलिस ने चार दिसंबर को एक मामला दर्ज किया था।
जांच के बाद पुलिस ने रसीवास गांव के मनीष उर्फ बॉक्सर, शिव कॉलोनी के किशन उर्फ लकी, बरसोला गांव के नीरून उर्फ मोटू और हिसार के प्रदीप को गिरफ्तार किया।