
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अमले में मामूली फेरबदल करते हुए आज चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बदायूं के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव :सिंचाई एवं जल संसाधन: बनाया गया है। वह पवन कुमार की जगह लेंगे जिन्हें बदायूं का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक संभल के जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वह भूपेन्द्र एस चौधरी की जगह लेंगे, जो अब संभल के जिलाधिकारी बनाये गये हैं।
( Source – PTI )