Home राजनीति आईआईएमसी में होगा ‘गांधी पर्व’ का आयोजन

आईआईएमसी में होगा ‘गांधी पर्व’ का आयोजन

नई दिल्ली, 30 सितंबर I राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में गांधी पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर, गुरुवार को सायं 4 बजे एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम से होगी।  

इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे तथा मुख्य वक्ता पुनरुत्थान विद्यापीठ, अहमदाबाद की कुलपति श्रीमती इंदुमती काटदरे होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी करेंगे। इस मौके पर प्रो. द्विवेदी द्वारा स्वच्छता अभियान तथा पर्यावरण रक्षा से जुड़े संस्थान के सहयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा।  

2 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे आईआईएमसी परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी जाएगी। इसके बाद संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version