प्रसिद्ध रैपर बादशाह और उनकी पत्नी जैस्मीन अपने घर एक बच्ची के जन्म के बाद अब माता-पिता बन गए हैं।
बादशाह के दोस्त रफ्तार और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के जरिये हिट गाने ‘‘काला चश्मा’’ के इस गायक को उनके यहां नवजात बच्ची के आगमन पर बधाई दी है ।
रफ्तार ने नवजात शिशु की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘‘बेटी हुई है। बधाई हो..बादशाह भाई और जैस्मीन भाभी। चाचा बन गया ओए…। रब्बा मेहर करी’’ सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, ‘‘बच्ची के आगमन पर बधाई हो बादशाह और बच्ची के अच्छे स्वस्थ और प्यार की कामना करता हूं।’’ बादशाह आजकल टेलीविजन के एक संगीत रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी’’ में जज के रूप में दिख रहे हैं।
( Source – PTI )