
आस्ट्रेलिया की प्रमुख निर्माण कंपनी ने एक भारतीय कंपनी के साथ मुंबई में खुदरा एवं आतिथ्य विकास परियोजना विकसित करने के लिए 16.95 करोड़ डालर का समझौता किया है।
सीआईएमआईसी समूह की कंपनी लेटन एशिया ने अपनी अनुषंगी लेटन इंडिया कान्ट्रैक्टर्स के जरिए मुंबई में मेकर मैक्सिटी परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण के लिए समझौता किया है।
कंपनी के बयान के मुताबिक दूसरे ओर तीसरे चरण की मेकर मैक्सिटी परियोजना पूरी करने से लेटन एशिया को 16.95 करोड़ डालर की आय होगी।
मेकर मैक्सिटी परियोजना बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित है और दूसरे और तीसरे चरण में प्रमुख खुदरा एवं आतिथ्य कंेद्र बनाने की योजना है।
( Source – पीटीआई-भाषा )