
बौद्ध और जैन तीर्थ की दृष्टि से बिहार के नालंदा को बेहद महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बताते हुए जनता दल यू के एक सदस्य ने आज लोकसभा में गुजरात और पश्चिम बंगाल के तीर्थयात्रियों के लिए इन राज्यों से नालंदा तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने की मांग की।
जनता दल यू के कौशलेन्द्र कुमार ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि नालंदा आठ सौ साल पुराना तीर्थस्थल है जो बौद्ध और जैन धर्मावलंबियों , दोनों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म को मानने वालों के लिए नालंदा के समीप राजगीर के वेणुवन की महत्ता शक्तिपीठ के समान है। उन्होंने इसी संदर्भ में नालंदा और उसके आसपास के तीर्थ स्थलों के विकास, सुरक्षा एवं संरक्षण पर ध्यान देने के साथ ही केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल और गुजरात के तीर्थयात्रियों के लिए नालंदा तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने की मांग की।
( Source – PTI )