
गुजरात के लोग अब जल्द ही सरकारी सेवाओं का लाभ अपने स्मार्टफोन और टेबलेट्स पर उठा पाएंगे । राज्य सरकार ने जल्द ही इस संबंध में एक एप्प लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा, ‘‘ गुजरात सरकार ने 15 अगस्त को ‘गुजरात डिजिटल’ नामक एप्प लॉन्च करने का निर्णय लिया है। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना है ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के धक्के न खाने पड़े। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शुरू में इस पर 30 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसके लिए अभी तक नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं या ऑनलाइन पोर्टल डीआईजीआईटीएएलजीयूजेएआरएटी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर जाना पड़ता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस एप्प के जरिए लोग राशन कार्ड जैसी सेवाओं के लिए आवेदन पत्र भी दायर कर पाएंगे। शुरूआत में इस एप्प पर राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, विधवा प्रमाणपत्र, आमदनी प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति:जनजाति प्रमाणपत्र, ‘नॉन क्रीमी लेयर’ प्रमाणपत्र, धार्मिक अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र आदि सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी । यह सभी सेवाएं अभी पोर्टल के जरिए भी उपलब्ध कराई जाती हैं। ’’
( Source – पीटीआई-भाषा )