
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में आज अलसुबह एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा पलटने से उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और इतने ही अन्य घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने यहां बताया कि बलिया से मुरादाबाद जा रहे एक ट्रक के चालक को सुबह करीब पांच बजे बिसौली थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास मुरादाबाद-फरुखाबाद मार्ग पर सम्भवत: नींद आ गयी, जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में वाहिद :40:, अयूब :38: तथा करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
सक्सेना ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )