
गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले के फैसले ने गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच आज वाक.युद्ध छेड़ दिया है। सत्ताधारी पार्टी ने अदालत के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘क्लीन चिट’ करार दिया जबकि विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तत्कालीन राज्य सरकार ने दंगों के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को मारने के लिए लोगों को ‘उकसाया’ था।
अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय रूपानी ने कहा कि फैसला मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए ‘क्लीन चिट’ है क्योंकि अदालत ने मामले में ‘साजिश’ का कोण मानने से इनकार कर दिया।
वहीं दूसरी ओर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने अदालती फैसले पर असंतोष जताते हुए आरोप लगाया कि 2002 में हुए दंगों के दौरान तब की भाजपा सरकार के कहने पर लोगों को मारा गया।
( Source – पीटीआई-भाषा )