जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज एक दर्जन से अधिक दिव्यांगों को उस समय हिरासत में ले लिया जब वे अपनी मांगों के समर्थन में एक विरोधी रैली निकालने का प्रयास कर रहे थे।
जम्मू कश्मीर हैंडीकैप एसोसिएशन :जेकेएचए: के सदस्यों ने दिव्यांगों की समस्याओं को सुलझाने में राज्य सरकार के कथित ‘अगंभीर’ तरीके के खिलाफ प्रेस इंकलेव के बाहर एक प्रदर्शन का आयोजन किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, जैसे ही सदस्यों ने सचिवालय की ओर मार्च निकालने का प्रयास किया पुलिस एक्शन में आ गयी और उनमें से करीब एक दर्जन को हिरासत में ले लिया।
वे नौकरियों में आरक्षण, आर्थिक सहायता, नाममात्र की ब्याज दरों पर रिण, शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए सलाहकार बोर्ड का गठन, सरकार और अर्ध सरकारी विभागों में अलग काउंटरों और बिजली एवं पानी के बिलों में छूट की मांग कर रहे थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )