
सीमा शुल्क अधिकारियों ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह मलेशिया से आए एक यात्री से 3,000 जिंदा हरे कछुए जब्त किए। इनकी कीमत 30 लाख बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया, ‘‘रामनाथपुरम जिले के रहनेवाले 48 वर्षीय हबीब के सामान की तलाशी के दौरान उसके सूटकेस में यह कछुए मिले।’’ अधिकारियों ने बताया, ‘‘हबीब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच के लिए उसे वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।
( Source – पीटीआई-भाषा )