हिमालयन विश्वविद्यालय जो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित है जंहा पर देश के हर कोने से छात्रों का जमावड़ा रहता हैऔर हो भी क्यों न जिस तरह से इस विश्वविद्यालय ने इतनी ऊचाईयों को जो छुआ है।जब आप एक बार विश्वविद्यालय में प्रवेश करते हैं तो इस तरह लगता मानों जन्नत में आ गये।आपको बता दे की यंहा के छात्रों को सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।जो एक छात्र को छात्र जीवन में आवश्कता होती है।आपको बता दें की इस विश्वविद्यालय का इतना स्वच्छ वातारण है शायद ही कंही और विश्विद्यालय में हो।इस विश्वविद्यालय में खेल ग्राउंड और मेडिकल जैसी 24 घंटे सुविधा मौजूद है जिससे किसी को दिक्कत न हो।यंहा आपको लैब ,ग्राउंड , कैंटीन , सुरक्षा, मेडिकल , जैसी सभी सुविधाएं आपको मिलेगी। यंहा पौष्टिक खाना दिया जाता है जिससे हर छात्र को आपना मन पसंद खाना मिल सके। यंहा छात्र खेल ग्राउंड में टेबल टेनिस , क्रिकेट, बैडमिंटन ,बास्केटबाल जैसे खेलों का छात्र आनंद ले सकते हैं।आप यंहा लाइब्रेरी से आपके कोर्स से संबंधित पुस्तकें और देश दुनिया के बड़े लेखकों की पुस्तकें भी आपको मिल जाएगी।एक मां बाप को सबसे बड़ी चिंता होती है सुरक्षा की जो आये दिन हम लोग अख़बारों और टेलीविजन पर सुनते रहते हैं रैगिंग को लेकर जिससे हर किसी को डर लगता है।इसको लेकर सरकार ने तो सख्त नियम किये ही हैं और विश्वविद्यालय में आजतक इस तरह की कोई घटना न हुई है न होगी सभी छात्र एक दूसरे की मदद ही करते हैं। इस विश्वविद्यालय में कई कोर्स के लिए आप अप्लाई कर सकतें हैं। जिससे आने वाले समय में आप अपने आप को एक अच्छी जगह स्थापित कर सकें। क्योंकि इस समय कई विश्वविद्यालय है जो आपसे अच्छा खासा पैसा तो लेती लेकिन उस तरह की आपको न तो सुविधा देतीं हैं और न ही आपको नौकरी या कन्हें प्लेसमेंट दे पाती हैं । जिसके बाद दर -दर भटकना पड़ता है । लेकिन इस विश्वविद्यालय में छात्र को इतना तैयार किया जाता है जिससे एक होन हार छात्र को भटकना न पड़े और अपने सपनो को साकार कर सके।हिमालयन विश्वविद्यालय एक विश्वविद्यालय ही नही छात्रों के सपनों को पूरा करने का जरिया है। जिससे आने वाले समय में आप अपने आप को एक अच्छी जगह स्थापित कर सकें।क्योंकि इस समय कई विश्वविद्यालय है जो आपसे अच्छा खासा पैसा तो लेती लेकिन उस तरह की आपको न तो सुविधा देतीं हैं और न ही आपको नौकरी दे पाती हैं । जिसके बाद दर -दर भटकना पड़ता है । जिससे एक होन हार छात्र को भटकना न पड़े और अपने सपनो को साकार कर सकें। हिमालयन विश्वविद्यालय एक विश्वविद्यालय ही नही छात्रों के सपनों को पूरा करने का जरिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *