
बिहार के आरा जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया । अधिकारियों ने जिले में आज 72 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और 500 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया ।
भोजपुर के जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कल पीरो बाजार के पास ये झड़प हुई और अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं ।
यादव ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं बुधवार सुबह तक बहाल कर दिए जाने की संभावना है ।
उन्होंने बताया कि उपद्रव तब हुआ जब मुहर्रम के जुलूस के लिए पहले से तय रास्ते में बदलाव कर दिया गया । दो समुदायों के लोगों के बीच पथराव हुआ, जिसमें 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए । कुछ दो पहिया वाहनों और एक चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया ।
उन्होंने कहा, ‘‘72 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए और 500 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।’’ डीएम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल कर कल तक उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पीरो के एसडीओ की अगुवाई में एक टीम बनाई गई है । शाहाबाद रेंज के डीआईजी इलाके में कैंप कर रहे हैं।
( Source – PTI )