मीडिया

दक्षिण मुंबई में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत

दक्षिण मुंबई में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत
दक्षिण मुंबई में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत

दक्षिण मुंबई में आज सुबह सवेरे एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘आग मेकर चैम्बर की 20वीं मंजिल पर लगी जिसके बाद दस दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।’’ दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कफ परेड पर स्थित मेकर चैम्बर इमारत के ‘‘ए’’ विंग में यह आग सुबह छह बज कर करीब 37 मिनट पर लगी। उस समय लोग सो रहे थे।

पुलिस तथा दमकलकर्मियों ने बताया कि आग में जल कर दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बताया जाता है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )