पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिन्दर सिंह ने राज्य के किसानों को आत्महत्या की ओर कथित तौर पर धकेलने के लिए बादलों को ‘दंडित’ करने के उदेश्य से आज तीन दिवसीय ‘किसान बस यात्रा’ शुरू की । इसके तहत सात जिलों में 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी।
कर्ज के बोझ से आजिज आकर आत्महत्या करने वाले 9 किसानों की विधवाओं द्वारा इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवान किया गया है। पंजाब कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि कुछ महिलाओं ने बढ़ते रिण के कुचक्र के चलते अपने पति और बेटे दोनों खो दिए।
यह यात्रा फरीदकोट, लुधियाना, बठिंडा, मुक्तसर, जलालाबाद और फिरोजपुर के जिलों से गुजरेगी। इस दौरान अमरिन्दर के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान किसान सभाएं की जाएंगी और मंडियों में बैठकें की जाएंगी।
किसानों की मदद करने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए बादल सरकार पर निशाना साधते हुए अमरिन्दर ने इन विधवाओं को आश्वासन दिया कि ‘‘ आपको इस स्थिति में ढकेलने के लिए जिम्मेदार लोगों को हम माफ नहीं करेंगे और यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बादलों को दंडित किया जाएगा।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )