
भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाती मालीवाल को एक नोटिस भेजकर सूचित किया है कि महिला आयोग में अवैध भर्ती की शिकायत के मामले में अगले हफ्ते उनसे पूछताछ की जाएगी।
एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने पुष्टि की है कि मालीवाल को एक नोटिस भेजा गया है।
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें एक नोटिस भेजकर सूचित किया गया है कि एसीबी अधिकारी सोमवार को उनसे पूछताछ करने के लिए दिन में ग्यारह बजे डीसीडब्ल्यू कार्यालय पहुंचेंगे।’’ संपर्क किये जाने पर दिल्ली महिला अयोग :डीसीडब्ल्यू: ने कहा कि उसे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह की एक शिकायत के आधार पर एसीबी ने यह जांच शुरू की है ।
अपनी शिकायत में , बरखा ने दावा किया था कि आप के कई समर्थकों को महिला आयोग में उंचा ओहदा दिया गया।
पिछले महीने , एसीबी अधिकारियों ने दो शिकायतों के संबंध में संबंधित दस्तावेज जुटाने के लिए डीसीडब्ल्यू कार्यालय का दौरा किया था । मालीवाल पर आयोग में कर्मियों की नियुक्ति में ‘‘भाई-भतीजावाद और पक्षपात’ का तथा पद के दुरूपयोग का आरोप है।’’
( Source – PTI )