
पुलिस ने यहां के तलवंडी भंगेरियन गांव से दो लोगों को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल किशन सिंह और जसप्रीत सिंह के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के घरों से कंप्यूटर, विभिन्न सरकारी विभागों की मुहर, वाहनों के राष्ट्रीय परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए ।
शुरआती जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी जालसाजी का काम कई वषरें से कर रहे थे ।
दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )