
भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिये आज यहां पहुंच गई। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होने जा रहा है ।
दोनों टीमों की झलक पाने के लिये हजारों क्रिकेटप्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे । शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है ।
गुवाहाटी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2010 को हुआ था जब भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 40 रन से हराया था । वह मैच नेहरू स्टेडियम में हुआ था लेकिन अब बारसापारा स्टेडियम पर मैच होगा जिसकी क्षमता 37000 है ।
मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अभी भी इनकी भारी मांग है ।
मैच से पहले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे । इसमें राज्यपाल जगदीश मुखी समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद होंगी ।
( Source- PTI )