
इंडियाबुल्स हाउसिंग फिनांस ने आज कहा कि उसने एक जुलाई से अब तक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर :एनसीडी: जारी कर 7,000 करोड़ रपए से अधिक राशि जुटाई।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फिनांस ने एक नियामकीय जानकारी में बताया, ‘‘कंपनी ने एक जुलाई 2016 से अब तक निजी नियोजन के आधार पर 7,030 करोड़ रपए जुटाए हैं।’’ पिछले सप्ताह इंडियाबुल्स हाउसिंग फिनांस ने कहा कि उसने एनसीडी के जरिए 1,600 करोड़ रपए से अधिक राशि जुटाने का प्रस्ताव किया है ताकि कारोबार के विस्तार का वित्तपोषण किया जा सके।
( Source – पीटीआई-भाषा )