अपराध

उद्योगपति के अपहृत पुत्र का शव नहर से बरामद

उद्योगपति के अपहृत पुत्र का शव नहर से बरामद
उद्योगपति के अपहृत पुत्र का शव नहर से बरामद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक व्यवसायी के तीन दिन पहले अगवा किये गये 22 वर्षीय बेटे का शव नहर से बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार किये जाने वाले अतुल मित्तल का बेटा आदित्य गत 22 अगस्त को टूण्डला थाना क्षेत्र में स्थित एक जिमखाने से निकलने के बाद लापता हो गया था। उसका शव कल शाम शिकोहाबाद थाना क्षेत्र स्थित भूड़ा नहर से बरामद किया गया।

आदित्य के ताउ प्रदीप मि}ाल ने बताया कि 22 अगस्त को जब आदित्य जिमखाने में था, तब उसे फोन करके बुलाया गया था। उसका अपहरण उसी के खास दोस्तांे रोहन, पवन, अजरुन, मुकेश तथा विनोद ने किया था और फिरौती के तौर पर 10 किलोग्राम सोने की मांग की थी।

टूण्डला के थाना प्रभारी राजीव यादव ने बताया कि इस मामले में दो नामजद सहित चार लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।

( Source – पीटीआई-भाषा )