internationaldayofyoga-blog-420x236अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 20 देशों में कला प्रदर्शनी
नई दिल्ली, । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावासों में कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी । इस प्रदर्शनी में कला इतिहासकार बिनय के बहल की तस्वीरों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी का नाम ‘योगा फार ऑल, योगा फार हेल्थ’ रखा गया है। इसमें भारत, वियतनाम और अमेरिका में योग के बेहतरीन अभ्यासकर्ताओं की करीब 64 तस्वीरें लगाई जाएंगी । कला इतिहासकार बहल के मुताबिक इस मौके पर भारत और दुनिया के अन्य देशों में योग पर आधारित एक वृत्तचित्र 50 देशों में दिखायी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनिया मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के गंभीर संकट से गुजर रही है । मेरा अटल विश्वास है कि दुनिया के लिए योग एकमात्र जवाब है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व योग दिवस की शुरूआत करना एक विशिष्ट घटना है । प्रधानमंत्री के इस कदम के बाद योग से मात्र दुनिया को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि भारत और योग की शुरूआत करने वालों पर भी ध्यान जाएगा।गौरतलब है कि जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुख्यालय में स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक माग्रेट चान ने मई महीने में बहल की प्रदर्शनी ‘योगा फार ऑल, योगा फार हेल्थ’ का उद्घाटन किया था। ‘योगा फार ऑल, योगा फार हेल्थ’ प्रदर्शनी शंघाई, जिनेवा, साओ पाओलो, यूनान, बिश्केक, बीजिंग, रबात, स्पेन, पराग्वे, कोपनहेगन, बर्मिंघम, ब्रिटेन, जंजीबार, अम्मान, सेशेल्स, श्रीलंका, द हेग, अर्मेनिया और जार्जिया आदि जगहों पर भी आयोजित की जाएगी।
कला इतिहासकरा बहल अपनी तस्वीरों और फिल्मों के जरिए पिछले करीब एक साल से योग के प्रसार में जुटे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *