
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनके पास से टीवी, हजारांे रूपये नगद तथा सट्टा रजिस्टर और पर्चियां बरामद की है । पुलिस इनके पूरे गिरोह को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा पुलिस ने एक मकान से पर्ची के आधार पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन लोगों को कल रात गिरफतार किया है । यह लोग पर्चियों के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे । यह मोबाइल फोन से डीलिंग करते थे । गिरफ्तार लोगों में टिकरा के रामू यादव, मर्दनपुर के वीर सिंह और गुजैनी के गोविंद है । यह पिछले काफी दिनांे से आईपीएल का सट्टा खेल रहे थे । इनके रजिस्टर से कई लोगों के नाम मिले हैं जो सट्टे पर पैसा लगाते थे । इनके पास करीब 12 हजार नगद तथा दर्जनों सट्टे की पर्चियां पकड़ी गयी है ।
इनका एक बड़ा गिरोह है जिसे पकड़ने के लिये पुलिस इनसे पूछताछ कर छापेमारी कर रही है । शीघ्र ही अन्य गिरफ्तारियों की बात कही जा रही है । पुलिस का मानना है कि आईपीएल पर शहर में कई स्थानों पर सट्टा चल रहा है जिसे पकड़ने के लिये पुलिस रोज छापेमारी अभियान चला रही है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )