अपराध

आईएसआई एजेंट को अदालत में पेश किया गया

आईएसआई एजेंट को अदालत में पेश किया गया
आईएसआई एजेंट को अदालत में पेश किया गया

मेरठ की जेल में कैद संदिग्ध आईएसआई एजेंट आसिफ अली को आज कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख पांच अक्तूबर तय की है।

अली :52: को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने 16 अगस्त, 2014 को सुभाष बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने भारतीय एवं पाकिस्तानी बैंकों के पासबुक और डेबिट काडरें समेत उसके पास से कई दस्तावेज बरामद किए थे।

पुलिस की पूछताछ के दौरान अली ने आईएसआई एजेंट होने की बात कबूली थी। वह भारतीय सेना के बारे में सूचनाएं आईएसआई को पहुंचाता था और अन्य स्थानीय आईएसआई एजेंटों को वित्तीय रूप से मदद भी करता था।

( Source – पीटीआई-भाषा )