
जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कवीन्द्र गुप्ता ने आज राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में स्थित सेना के सभी आयुध भंडारों की सुरक्षा जांच कराने के लिए कदम उठाए ताकि महाराष्ट्र के पुलगांव में सेना के आयुध भंडार में लगी आग जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
गुप्ता ने कहा, ‘‘सरकार को महाराष्ट्र के आयुध भंडार में लगी आग की घटना को जहन में रखते हुए राज्य के सभी आयुध भंडारों की सुरक्षा जांच करानी चाहिए ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके।
नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेन्द्र राणा ने प्रश्न काल समाप्त होने के फौरन बाद यह मामला उठाया।
उन्होंने मांग की कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार को निर्देश दें कि वह राज्य सभी आयुध भंडारों की सुरक्षा जांच कराने के लिए सरकार से कहे।
शुरू में अध्यक्ष ने मामले में दखल देने से इंकार कर दिया था।
राणा ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी इस इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कहा उसे कोई नहीं सुन रहा है। आप :सरकार: तब जागेंगे जब लोग मरेंगे।’’ महाराष्ट्र के पुलगांव में सेना के आयुध भंडार में कल भीषण आग लगने से 18 व्यक्तियों की मौत हो गई। यह आयुध भंडार देश में हथियारों का सबसे बड़ा भंडार है।
( Source – पीटीआई-भाषा )