
स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभिनेत्री जूही चावला ने कैंसर पीड़ित बच्चों का उपचार करने वाले एक कैंसर अस्पताल का दौरा किया।
48 वर्षीय दो बच्चों की मां जूही ने इस बीमारी से जूझ रहे बच्चों से बात की।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जूही ने यह पहल की।
जूही ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज उस लत को छोड़ने का दिन है, जो आपको बर्बाद कर देती है..। छोटे-छोटे बच्चों से मिलने गई थी.. कैंसर पीड़ित..। जिंदगी के बारे में आपको अचंभित कर देते हैं और उस बड़े तोहफे के लिए आभार, जिसका हम महत्व नहीं जानते.. स्वास्थ्य।’’ पूर्व मिस इंडिया शिक्षा व्यवस्था पर चोट करती ‘चॉक एंड डस्टर’ में आखरी बार नजर आईं थीं।
( Source – पीटीआई-भाषा )