
हिंसाग्रस्त कश्मीर में कुछ इलाकों में लोगों की आवाजाही और उनके इकट्ठे होने पर रोक जारी रहने से बकरीद के बावजूद आज लगातार 66वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के कई क्षेत्रों समेत श्रीनगर के तीन थानाक्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था कायम करने के लिए गंदरबल, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग में प्रतिबंध लगाया है। खानयार, नौहट्टा और एमआर गंज थानाक्षेत्रों में भी रोक लगाई गई है।
इस बीच, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जारी झड़पों में असैनिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादी समूहों द्वारा बुलाए गए बंद और सरकारी प्रतिबंधों के कारण जनजीवन आज भी प्रभावित रहा ।
आज बकरीद की पूर्वसंध्या के बावजूद भी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पम्प बंद रहे।
अलगाववादियों द्वारा शाम छह बजे से 12 घंटे की ढील देने की घोषणा को देखते हुए वे हफ्ते के कुछ दिन शाम में खुले ।
अलगावादियों ने बंद का कार्यक्रम का विस्तार 16 सितंबर तक कर दिया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )