
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम :बीएमसी: ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘‘अच्छे दिन’’।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रूपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पड़ता है।’’ उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’’ प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’ का नारा दिया था।
शर्मा के पोस्ट को कई लोगों ने रिट्वीट किया। ट्विटर पर कपिल के 62 लाख 20 हजार फॉलोअर हैं।
शिकायत पर ध्यान देते हुये, फडणवीस ने आरोपी को दंडित करने के लिए टीवी मेजबान से आश्वयक जानकारी देने का अनुरोध किया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )