
बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना अन्तर्गत पहाडी इलाके से पुलिस ने व्यवसायी बाबूलाल शर्मा के अपrत दोनों पुत्रों को कल देर रात्रि बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बाबुलाल शर्मा के दोनों पुत्र सुरेशचन्द्र शर्मा एवं कपिल शर्मा को पहाडी इलाके से बरामद किया गया है। गत 22 अक्टूबर को इनका अपहरण हुआ था ।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो अपहरणकर्ताओं रंजीत एवं संजीत को गिरफ्तार करते हुए रंजीत के पास से एक रिवाल्वर और दोनों भाईयों को अपहरण कर रखे गए स्थान से चार पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए गए।
अशोक ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी रंजीत डान, लालू और मनोज यादव सहित अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों भाईयों को गत 22 अक्तूबर को विमान से पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें अज्ञात लोगों ने अपrत कर लिया था।
( Source – पीटीआई-भाषा )