
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले महीने भंडाफोड़ किए गए किडनी रैकेट के संबंध में अपोलो हास्पिटल के दो वरिष्ठ डाक्टरों से पूछताछ की गई है।
पुलिस ने कहा कि इन डाक्टरों और कुछ अन्य को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किए गए थे जिसमें जांचकर्ताओं ने उन्हें इस मामले की जांच में जल्द से जल्द शामिल होने को कहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक विशेष जांच टीम ने कल शाम अशोक सरीन और डी.के. अग्रवाल से पूछताछ की जो अपोलो हास्पिटल में नेफ्रोलाजिस्ट हैं। इन्हें दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज भी आने को कहा गया है।
इस बीच, पुलिस तीन अन्य वरिष्ठ डाक्टरों को भी नोटिस भेजने की प्रक्रिया में है। ये डाक्टर किडनी प्रत्यारोपण से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन करने की अस्पताल की समिति के सदस्य हैं। इन डाक्टरों को भी जांच में शामिल होने को कहा जाएगा।
पुलिस ने अभी तक 2 एफआईआर दर्ज किए हैं और डाक्टर के सहायक, बिचौलियों, मुख्य सरगना राजकुमार राव सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )