
सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपने स्टारडम का श्रेय अपनी जिज्ञासु प्रवृत्ति को दिया है।
रितिक की अगली फिल्म ‘मोहनजो दारो’ है। उनका कहना है कि वे अपने आपको तलाशते रहते हैं।
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘क्यूरियोसिटी किल्ड द कैट..झूठ। मुझे लगता है कि मेरी सफलता का राज क्यूरियोसिटी :जिज्ञासा: ही रही है। जिज्ञासु रहिए, तलाश जारी रखिए।’’ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत रितिक ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में अमीषा पटेल के साथ की थी।
फिल्म का निर्देशन रितिक के पिता राकेश रोशन ने किया था और इसमें रितिक का डबल रोल था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल रही थी और रितिक पूरे फिल्म जगत के लिए एक सनसनी बन गए थे।
‘बैंग बैंग’ के स्टार अभिनेता फिलहाल ‘काबिल’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वह एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )