
कश्मीर में पिछले चार माह से अधिक समय से जारी अशांति के बाद आज जनजीवन सामान्य होता दिखा और पहली बार यात्री वाहन सड़कों पर नजर आए ।
यहां दसवीं बोर्ड की परीक्षा आज शुरू की हुई जबकि 12वीं की परीक्षा कल शुरू हुई थी। पिछले चार माह में यहां, यह पहली बड़ी शैक्षणिक गतिविधि है। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में स्कूल बंद कर दिए गए थे।
अलगाववादी गुट विद्रोह और बंद के साप्ताहिक कार्यक्रम जारी करते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आज शहर में सड़कों पर बसों समेत बहुत से यात्री वाहन भी नजर आए। चार माह में ऐसा पहली बार हुआ है जब बंद के दौरान बसें सड़कों पर दिखी।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में बसों के अलावा सड़कों पर कैब और अॅटो-रिक्शा की संख्या में भी बढ़ोतरी दिखी।
उन्होंने कहा कि शहर में लोगों के आवागमन और वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी देखते हुए प्राधिकारियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर जहां यातायात जाम था, वहां वाहनों की भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिक संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए गए हैं।
( Source – PTI )