अपराध

पिता के हत्यारे पुत्र को उम्रकैद

पिता के हत्यारे पुत्र को उम्रकैद
पिता के हत्यारे पुत्र को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने पिता की हत्या के आरोपी बेटे को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना नगर कोतवाली में 10 फरवरी 2009 को गेटमैन रामदुलारे की उसके ही पुत्र लाल बहादुर ने हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में उसने अपने पिता की फावड़े से हत्या करने जुर्म कबूल लिया था।

सत्र न्यायाधीश ने लाल बहादुर को आजीवन कारावास और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है।

( Source – PTI )