मनोरंजन

लीसा हेडन ने शादी की घोषणा की

लीसा हेडन ने शादी की घोषणा की
लीसा हेडन ने शादी की घोषणा की

अभिनेत्री-मॉडल लीसा हेडन ने अपने ब्यॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी करने का निर्णय लिया है।

30 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की है।

अपनी और डीनो के बीच किस वाली एक तस्वीर के साथ लीसा ने लिखा है, ‘‘इससे शादी करने जा रही हूं।’’ ‘हाउसफुल 3’ की अभिनेत्री ने हाल ही में फोटो-वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट पर डीनो के साथ वाली ढेर सारी तस्वीरें साझा की थी।

डीनो पाकिस्तान में जन्मे ब्रिटिश उद्यमी गुलू ललवानी के बेटे हैं और खबरों के मुताबिक वह लीसा के साथ लगभग एक साल से डेटिंग कर रहे हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )