लखनऊ के कार्यवाहक मेयर :महापौर: सुरेश अवस्थी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के हृदयरोग विभाग लारी कार्डियोलोजी सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गयी है।
लारी सेंटर की जनसम्पर्क अधिकारी रंजना सिंह चौधरी ने बताया कि कल रात करीब साढ़े 12 बजे मेयर सुरेश अवस्थी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद लारी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह डाक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है।
मेयर अवस्थी के सहयोगी संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री आशुतोष टंडन आज सुबह मेयर के स्वास्थ्य का हालचाल लेने अस्पताल आये। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने टेलीफोन पर मेयर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
( Source – PTI )