
नोटबंदी पर अपना विरोध जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि यह फैसला आम आदमी के लिए बड़ा झटका है और मजदूरों को सबसे अधिक आघात लगा है ।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा ‘‘नोटबंदी आम आदमी के लिए बड़ा और मजबूरों के लिए अधिकतम झटका है। करोड़ों लोग बिना दृष्टि वाली नीति से पीड़ित हुए हैं ।’’ ममता शुरू से ही नोटबंदी का विरोध कर रही हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली में विरोध धरना में हिस्सा लिया था और पिछले महीने लखनउ एवं पटना में विरोध सभाओं का भी आयोजन किया था।
( Source – PTI )